सत्यम शिवम् सुंदरम की संकल्पना को जीवंत करता द्विभाषी ग्लोबल न्यूज पोर्टल ‘ऑन द डॉट’
मुंबई: त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2020 को द्विभाषी वैश्विक समाचार पोर्टल ‘ऑन द डॉट’ ( https://onthedot.world/ ) की शुरुआत की गई | इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य पाठकों को निष्पक्ष वैश्विक समाचार प्रदान कर सम्पूर्ण विश्व की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत करना और कहानियों के दूसरे पक्ष का अनावरण करना है।
‘ऑन द डॉट’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीनतम समाचार, विश्लेषण, लाइफस्टाइल, सामाजिक मुद्दे, प्रेरक कहानियों आदि से सम्बंधित निष्पक्ष, तथ्यात्मक, क्रॉस-वेरिएफ़ेबल व् भरोसेमंद जानकारी पाठकों को उपलब्ध कराता है। साथ ही ज्वलंत मुद्दों को एक गहरी अंतर्दृष्टि और परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है जो ताजा, निडर और विश्वसनीय हैं।
पोर्टल हिंदी व् इंग्लिश, दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। अनुभवी सम्पादकीय टीम, निडर पत्रकारों से लैस ‘ऑन द डॉट’ सत्य, बेबाक, निष्पक्ष, ईमानदार, साहसी व् निशंक पत्रकारिता की पैरवी करता है।
Originally Published on
Comments
Post a Comment