First Anniversary | 'On the Dot Fearless Badge' Launched | On the Dot Media

 ‘ऑन द डॉट’ द्विभाषी अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल व ई-ज़ीन की प्रथम वर्षगाँठ के साथ फीयरलेस बैज का विमोचन




मुंबई: त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गत वर्ष शुरू किये गए द्विभाषी वैश्विक समाचार पोर्टल व ई-ज़ीन ‘ऑन द डॉट’ की पहली वर्षगाँठ मीरा रोड स्थित कार्यालय में मनायी गयी जिसमें पोर्टल व् पत्रिका की सम्पादकीय टीम ने ‘ऑन द डॉट फीयरलेस’ बैज का विमोचन किया।

इस मौके पर वेबसाइट की सम्पादकीय टीम ने बताया कि '25 नवंबर 2020′- के दिन ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के विज़न को जीवंत करने के उद्देश्य से ‘ऑन द डॉट’ की शुरुआत की गयी। इस एक वर्ष के दौरान, हमने 3000+ से अधिक न्यूज़ स्टोरीज़ प्रकाशित की, ईज़ीन के 8 अंक; महिला उद्यमियों को समर्पित एक अनूठे अभियान ‘शी ओन’ लॉन्च किया और असल ज़िन्दगी की उन नायिकाओं/नायकों के जीवन की कहानियों पर प्रकाश डाला, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में बहुत साहस दिखाया। हमने विश्व को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर लेखों का निरंतर प्रवाह बनाए रखा।”

“हम मानते हैं कि, ‘एक स्वतंत्र प्रेस लोकतंत्र की जीवन रेखा है’, इसीलिए ‘ऑन द डॉट’ की नींव निडर, निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता पर आधारित है। हमारा लक्ष्य अपने पाठकों को निष्पक्ष वैश्विक समाचार प्रदान करना है जो उन्हें पूरी दुनिया की वास्तविक तस्वीर देता है और कहानियों के दूसरे पक्ष का खुलासा करता है।”

“एक वर्ष की सफलता का उत्सव इतनी जल्दी नहीं रुकने वाला और इस उत्सव को गति देने के उद्देश्य से हम ‘ऑन द डॉट फीयरलेस’ बैज की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह सम्मान उन तीन शख्सियतों को दिया जाएगा जिन्होंने ज़िंदगी में तमाम संघर्षों को पार कर किसी विशिष्ट क्षेत्र में सफलता अर्जित की है जो औरों को अपने डर का सामना कर अपनी मंज़िल को हासिल करने का हौसला दे।”

‘ऑन द डॉट फीयरलेस’ बैज का सम्मान अर्जित करने के लिए आप अपनी कहानी अपनी ज़ुबानी 500 शब्दों में हिंदी अथवा अंग्रेज़ी भाषा में onthedotnewsportal@gmail.com पर दिनांक 15 दिसंबर 2021 तक भेज सकते हैं। कंपनी की कार्यकारिणी समिति द्वारा चयनित तीन शख्सियतों को नव वर्ष की बेला पर फीयरलेस बैज से सम्मानित किये जाने के साथ उनकी प्रेरक कहानी को ऑन द डॉट ई-ज़ीन पर प्रकाशित किया जाएगा।

ORIGINALLY PUBLISHED ON 

SURABHI SALONI 


Comments